Skip to main content

Posts

Showing posts with the label homemade hand sanitizer

How to make Hand Sanitizer at home in Hindi (Hand Sanitizer घर पर कैसे बनाये?)

हेलो फ्रेंड्स, हम  सब जानते हैं  की कोरोना पूरे भारत में  फ़ैल चूका हैं, आज की तारीख में भारत में लगभग 2,70,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित हो चुके  हैं, और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं, मुख्य रूप से इसका बचाव सोशल डिस्टन्सिंग (भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचना हैं), जब भी बाहर निकले तब मास्क पहन कर निकला तथा "हैंड सैनिटाइजर" ( HAND SANITIZER )  का उपयोग करना होता हैं. कोरोना वायरस मेटल की चीज, प्लास्टिक की चीज आदि में कई दिनों तक जिन्दा रहता हैं, अगर हम किसी संक्रमित वस्तु  को छूते हैं और हम बिना HAND SANITIZE किये अपनी आँख, नाक को छूते हैं तो हम भी   संक्रमित हो सकते हैं. इस तरह  संक्रमण से बचने  के लिए हैंड sanitizer का use करते हैं.  पर पर आज कल मार्किट में हैंड sanitizer का रेट बहुत ज्यादा ले रहे हैं और नकली हैंड sanitizer भी बाजारों में खूब आ रहे हैं जिससे पूर्ण रूप से सुरक्षा नहीं  होती (कोरोना से), इसलिए आज के पोस्ट में हम घर पर hand sanitizer कैसे बना सकते हैं उसके बारे में बताऊंगा, INGREDIENTS YOU NEED ...