Skip to main content

Posts

Showing posts with the label pubg game origin

क्या PUBG एक Chinese गेम हैं? Is Pubg a Chinese Game in Hindi

आप  सभी जानते हैं की आजकल भारत और चीन के बीच काफी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ हैं,  दोनों ही देश एक दूसरे को को हर हाल में एक दूसरे को पछाड़ना चाहते हैं ,  भारत में जितने भी बड़े और famous Mobile Apps हैं वो लगभग सारे chinese apps हैं, पिछले कुछ समय में चीन ने Technology के क्षेत्र में बहुत बड़ा Investment किया हैं और भारत में लगभग सारे Famous Apps जो लोग हम लोगो द्वारा उपयोग में लिए जाते हैं वो चीन के ही  apps  हैं,  चीन को आर्थिक और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में पछाड़ने के लिए आजकल भारतीय लोगो द्वारे सारे Chinese Apps अपने smartphone से Uninstall कर रहे हैं, बहुत से लोग chinese apps हटाने के लिए लोगो से Appeal कर रहे हो और चीन के apps की list भी बना रहे और उसमे PUBG को भी शामिल किया हैं , इस पर बहुत से लोग जानना चाहते हैं की pubg गेम एक chinese गेम हैं या किसी और देश का गेम हैं और इस बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी। is pubg mobile is a chinese game (क्या pubg गेम चीन का हैं?) pubg is chinese app? (pubg  चीन देश  का app हैं क्या ?   w...