Skip to main content

Posts

Showing posts with the label EXPIRE

क्या Hand Sanitizer Expire होते हैं और Expiry Date के बाद Hand Sanitizer Use में ले सकते हैं और वो कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम होते हैं?

दोस्तों इस वर्ष के शुरुआत में कोरोना वायरस का नाम लगभग हम सब सुन चुके थे और इसके बचाव के उपाय भी लगभग सभी को पता पड़ गए थे , कोरोना वायरस से बचाव के मुख्य उपायों में Mask का उपयोग करना और हाथो को साफ़ रखना ताकि हम किसी ऐसी वस्तु या जगह को छू ले जहा पर कोरोना वायरस  का  संक्रमण हो और हम गलती से से बिना हाथो को धोये या sanitize किये अगर आँख,नाक, को छू ले तो उससे हम भी संक्रमित हो सकते हैं, इससे बचाव के लिए Experts और Doctors ने हाथो को बार - बार साबुन से धोने और हाथो को Sanitize करने की सलाह दी, हालाँकि अगर  हम साबुन से 20 seconds तक अच्छे से रगड़ कर धोये तो वो भी वायरस को समाप्त करने में कारगर होता हैं पर हमारे ऑफिस में Banks में और अन्य सार्वजनकि जगहों पर और अन्य जगह जहा हम जाते हैं वहा पर हर जगह साबुन उपलब्ध नहीं होता इसलिए लोग Hand Sanitizer ज्यादा Use कर रहे हैं, यह आसान भी रहता हैं और इसे हर जगह ले जाया भी जा सकता हैं , बहुत से लोगो के मन में सवाल भी आते होंगे की क्या Hand Sanitizer Expire होते हैं क्या? (Do hand sanitizers expire in hindi ) और hand Sanitizer Expi...