क्या Hand Sanitizer Expire होते हैं और Expiry Date के बाद Hand Sanitizer Use में ले सकते हैं और वो कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम होते हैं?
दोस्तों इस वर्ष के शुरुआत में कोरोना वायरस का नाम लगभग हम सब सुन चुके थे और इसके बचाव के उपाय भी लगभग सभी को पता पड़ गए थे , कोरोना वायरस से बचाव के मुख्य उपायों में Mask का उपयोग करना और हाथो को साफ़ रखना ताकि हम किसी ऐसी वस्तु या जगह को छू ले जहा पर कोरोना वायरस का संक्रमण हो और हम गलती से से बिना हाथो को धोये या sanitize किये अगर आँख,नाक, को छू ले तो उससे हम भी संक्रमित हो सकते हैं, इससे बचाव के लिए Experts और Doctors ने हाथो को बार - बार साबुन से धोने और हाथो को Sanitize करने की सलाह दी, हालाँकि अगर हम साबुन से 20 seconds तक अच्छे से रगड़ कर धोये तो वो भी वायरस को समाप्त करने में कारगर होता हैं पर हमारे ऑफिस में Banks में और अन्य सार्वजनकि जगहों पर और अन्य जगह जहा हम जाते हैं वहा पर हर जगह साबुन उपलब्ध नहीं होता इसलिए लोग Hand Sanitizer ज्यादा Use कर रहे हैं, यह आसान भी रहता हैं और इसे हर जगह ले जाया भी जा सकता हैं , बहुत से लोगो के मन में सवाल भी आते होंगे की क्या Hand Sanitizer Expire होते हैं क्या? (Do hand sanitizers expire in hindi ) और hand Sanitizer Expiry Date के बाद भी Use में ले सकते हैं और वो वायरस से लड़ने में सक्षम होते हैं? आज की पोस्ट में आपको इसकी ही जानकारी दूंगा।
भारत में पहले बहुत से लोगो को यह पता ही नहीं था की Hand Sanitizer क्या होता हैं पर अभी लगभग सभी को इसके बारे में पता हैं और इसका उपयोग भी करते हैं, आमतौर पर पहले जो लोग सादे पानी से भी हाथ नहीं धोते थे वो भी Hand Sanitizer का उपयोग कर रहे हैं , इसलिए यह जानना जरुरी हो जाता हैं की Hand Sanitizer Expire होता हैं या नहीं अगर Hand Sanitizer Expire होता हैं तो Expiry के बाद उसका उपयोग करना चाहिए या नहीं और Expiry के बाद Hand Sanitizer कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम होता हैं क्या !
क्या Hand Sanitizer Expire होते हैं?
आमतौर पर जब हम कोई वस्तु या दवाई और अन्य Products खरीदते हैं तो उन पर जैसे Expiry Date लिखी होती हैं वैसे ही Hand Sanitizer की भी Expiry date होती हैं और Hand Sanitizer भी Expire होते हैं, परन्तु hand sanitizer के manufacturing date से 2-3 साल के बाद Hand Sanitizer Expire होते हैं , पर अगर आप इसका रोज उपयोग करोगे तो यह 1 -2 महीने में ही expire होने से पहले ही ख़त्म हो जाएगा । ज्यादातर जितनी भी बड़ी Sanitizer की companies हैं वे अपने Products (hand sanitizer) पर Expiry date लिखी ही होती हैं।
- Hand Sanitizer Expire कैसे होते हैं:- जब हम sanitizer को खोलते हैं और रोज उपयोग करते हैं तब धीरे धीरे sanitizer का alcohol उड़ने लगता हैं जिससे वो Expire हो जाता हैं और वो किसी भी प्रकार के कीटाणुओं और वायरस से लड़ने में सक्षम नहीं होता हैं क्योकि इसमें मुख्य कारक alcohol ही होता हैं जो इनसे लड़ता हैं।
क्या Expiry Date के बाद Hand Sanitizer Use में ले सकते हैं?
Hand Sanitizer में सबसे Main Ingredient Alcohol (65-95% की मात्रा) ही होता हैं, अगर हम Expiry Date के बाद भी Hand Sanitizer का उपयोग करते हैं तो इससे कोई नुकसान नहीं होता हैं, क्योकि इसमें शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले कोई बड़े केमिकल नहीं होते हैं और hand sanitizer के Expiry के बाद भी alcohol थोड़ा एक्टिव रहता हैं जो कोई नुकसानदायक नहीं हैं। (हालाँकि इसका कोई नुकसान नहीं होता हैं पर हम आपको सलाह देते हैं की एक्सपायरी की बाद Sanitizer का उपयोग न करे क्योकि बाजार में नकली और केमिकल युक्त sanitizer भी मिल रहे हैं जो स्वास्थ्य के लिए सही नहीं होते हैं। )
(अगर इसके manufacturing के बाद इसे खोला ही नहीं जाए और यह packed ही expire हो जाए तो इसका उपयोग कर सकते हैं क्योकि इसमें alcohol उड़ता नहीं हैं।)
क्या Expire Sanitizer कोरोना से लड़ने में सक्षम होता हैं ?
अभी हमने बताया की Sanitizer में main ingredient Alcohol ही होता हैं और वो Sanitizer के Expire होने के बाद भी Active रहता हैं जो कोरोना वायरस को समाप्त करने में सक्षम होता हैं, Expire Sanitizer कुछ हद तक आपको बैक्टीरिया और वायरस से बचा सकता हैं (अगर sanitizer काफी समय तक खुला रहता हैं तो उसमे से alcohol उड़ जाता हैं, इस बात का ख्याल रखना चाहिए। )
आपको Hand Sanitizer के Expiry और हैंड Sanitizer के Expire के बाद में उपयोग लेना चाहिए या नहीं इसके बारे में जानकारी हो गयी होगी , आप hand sanitizer की जगह सामान्य साबुन का भी उपयोग कर सकते हैं , जिससे आप और आपके परिवारजन और बाकि लोग सुरक्षित रहे,
मुझे उम्मीद हैं यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी, ऐसी ही जानकारी वाली posts के लिए रोज blogboxhindi.com पर visit करे ,
Comments
Post a Comment