Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

क्या Hand Sanitizer Expire होते हैं और Expiry Date के बाद Hand Sanitizer Use में ले सकते हैं और वो कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम होते हैं?

दोस्तों इस वर्ष के शुरुआत में कोरोना वायरस का नाम लगभग हम सब सुन चुके थे और इसके बचाव के उपाय भी लगभग सभी को पता पड़ गए थे , कोरोना वायरस से बचाव के मुख्य उपायों में Mask का उपयोग करना और हाथो को साफ़ रखना ताकि हम किसी ऐसी वस्तु या जगह को छू ले जहा पर कोरोना वायरस  का  संक्रमण हो और हम गलती से से बिना हाथो को धोये या sanitize किये अगर आँख,नाक, को छू ले तो उससे हम भी संक्रमित हो सकते हैं, इससे बचाव के लिए Experts और Doctors ने हाथो को बार - बार साबुन से धोने और हाथो को Sanitize करने की सलाह दी, हालाँकि अगर  हम साबुन से 20 seconds तक अच्छे से रगड़ कर धोये तो वो भी वायरस को समाप्त करने में कारगर होता हैं पर हमारे ऑफिस में Banks में और अन्य सार्वजनकि जगहों पर और अन्य जगह जहा हम जाते हैं वहा पर हर जगह साबुन उपलब्ध नहीं होता इसलिए लोग Hand Sanitizer ज्यादा Use कर रहे हैं, यह आसान भी रहता हैं और इसे हर जगह ले जाया भी जा सकता हैं , बहुत से लोगो के मन में सवाल भी आते होंगे की क्या Hand Sanitizer Expire होते हैं क्या? (Do hand sanitizers expire in hindi ) और hand Sanitizer Expi...

क्या PUBG एक Chinese गेम हैं? Is Pubg a Chinese Game in Hindi

आप  सभी जानते हैं की आजकल भारत और चीन के बीच काफी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ हैं,  दोनों ही देश एक दूसरे को को हर हाल में एक दूसरे को पछाड़ना चाहते हैं ,  भारत में जितने भी बड़े और famous Mobile Apps हैं वो लगभग सारे chinese apps हैं, पिछले कुछ समय में चीन ने Technology के क्षेत्र में बहुत बड़ा Investment किया हैं और भारत में लगभग सारे Famous Apps जो लोग हम लोगो द्वारा उपयोग में लिए जाते हैं वो चीन के ही  apps  हैं,  चीन को आर्थिक और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में पछाड़ने के लिए आजकल भारतीय लोगो द्वारे सारे Chinese Apps अपने smartphone से Uninstall कर रहे हैं, बहुत से लोग chinese apps हटाने के लिए लोगो से Appeal कर रहे हो और चीन के apps की list भी बना रहे और उसमे PUBG को भी शामिल किया हैं , इस पर बहुत से लोग जानना चाहते हैं की pubg गेम एक chinese गेम हैं या किसी और देश का गेम हैं और इस बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी। is pubg mobile is a chinese game (क्या pubg गेम चीन का हैं?) pubg is chinese app? (pubg  चीन देश  का app हैं क्या ?   w...

What is ZOOM App & How to Use Zoom App in Hindi (Zoom App क्या हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करे?

आजकल एक app के बारे में आप लोग बहुत सुन रहे होंगे , उस app का नाम हैं :- Zoom App, आजकल इसकी बहुत चर्चा हो रही हैं और लोग इस app के बारे में और zoom app की खासियत (feautures) के बारे में जानना चाहते हैं , बहुत से लोग google पर search करते  हैं की What is Zoom app in hindi (zoom app क्या हैं ) how to use zoom app in hindi (ज़ूम app को use कैसे करे ) what are the features of zoom app (zoom app के features क्या हैं ?) e.t.c तो मेने सोचा क्यों नहीं zoom app के बा बारे में एक पोस्ट डाली जाए , आज की इस पोस्ट में आपको zoom app के बारे में जानकारी मिलेगी और zoom app कैसे use करना हैं और zoom app के features क्या हैं इसके बारे में जानकारी मिलेगी। What is Zoom app in hindi  (Zoom  App क्या हैं ) , How to Use Zoom App (zoom app को use कैसे करे ) , Features of Zoom App (zoom app के क्या features हैं) What is Zoom App (Zoom App क्या हैं ?) दोस्तों Zoom app एक Web based  Video Confressing App हैं जो online meetings में काम में आती हैं , क...

Who is the Owner of PUBG in hindi (जानिए कोन हैं PUBG Game का मालिक ?)

आज की post में हम  PUBG गेम के  owner (मालिक) और creator (बनाने वाले) के बारे में जानेंगे , दोस्तों pubg game ने gaming industry में तहलका मचा दिया हैं , आजकल के हर पीढ़ी के लोग इस game के शौकीन हैं , अगर online multiplayer games में pubg game पहले नंबर पर हैं ,  pubg game को साल 2017 में launch किया गया था , pubg के launch होते ही यह गेम बहुत जल्दी famous हो गया था और pubg ने कई records अपने नाम किये ,अगर आप pubg गेम खेलते हैं तो आपके मन में भी आया होगा की pubg game के owner कौन हैं (who is the owner of pubg mobile in hindi ) या pubg game को किसने बनाया (who is the creator of pubg game in hindi) & Pubg Game किस country का हैं , (which country's game is pubg ) See Al s o :-   How To Stream PUBG Mobile Live On Youtube From Android/Smartphone?(Hindi)  इस game की खासियत यह हैं की इसमें आप अपने 4 दोस्तों की team बनाकर आपसे में live  बात करके खेल सकते हैं इसी चीज ने इस game को world famous बनाया हैं ,  और इस गेम को इस प्...

How to Boost Immune System naturally in hindi and increase immunity power against corona virus ( घर पर अपनी immunity कैसे बढाए ?

दोस्तों आप सबको पता हैं की कोरोना वायरस पूरी दुनिया में  बहुत तेजी से फ़ैल रहा हैं  और इससे लाखो लोग संक्रमित हो गए हैं , और जो लोग पहले से ही किसी बड़ी शारीरिक समस्या से पीड़ित थे और जिनका immunity system बहुत कमजोर था उनकी जान भी  चुकी हैं , corona virus की कोई vaccine अब तक नहीं बनी हैं , आप सोच रहे होंगे की जब इसकी कोई vaccine नहीं हैं तो लोग इस बीमारी से recover कैसे हो रहे हैं , इस वायरस से इंसान का immunity system लड़ता हैं , जिस human का immunity power अच्छा होगा वो बहुत जल्दी recover हो जाते हैं , कई लोगो को पता भी नहीं चलता की वे  covid -19 से संक्रमित हुए और बिना किसी treatment के सही भी हो गए क्योकि उनका immunity system strong होता हैं , आज की इस post में हम घर पर अपना immunity systme naturally कैसे boost कर सकते हैं पढ़ेंगे।  (how to boost immunity system at home in hindi) और अपनी immunity बढ़ाने के लिए आप घर पर ऐसी कोनसी गतिविधिया कर सकते हैं (which activity increase immunity power in hindi) , कोनसे food product आप immunity बढ़ाने के लिए ख...

What is Trending in twitter & How to TREND on Twitter-2020 ( Twitter में अपना hashtag कैसे trend करे ? All About twitter in hindi

हेलो दोस्तों, अगर हम top 10    social media platforms के बारे में  में बात करेंगे तो twitter उसमे शामिल होगा , twitter के  लगभग 330 MILLION  USERS हैं जो SOCIAL NETWORKING WEBSITES में 12 नंबर पर हैं, twitter एक ऐसा social platform हैं जहा users अपने विचार (thoughts ), सन्देश (messages ), और अन्य activity share करते हैं, जिसे tweets कहते हैं, अगर आप twitter में कुछ post करोगे तो उसे tweets कहा जायेगा। इन tweets को twitter के बाकी users like, और retweets  कर सकते हैं। What is Retweet in Twitter (Twitter में retweet क्या होता हैं ?) Normal social media platform जैसे facebook में अगर आपको कोई post पसंद आती हैं तो आप उसे share करते हैं जिससे आपके followers भी उस post को देख सके , उसी type जब twitter में अगर आपको कोई tweet पसंद आता हैं जो आप अपनी twitter profile में दिखाना चाहते हैं तो आपको उस tweet को retweet का option मिलता हैं, जिससे आपके followers उस tweet को देख सके।  SEE ALSO:-  HOW TO MAKE INSTAGRAM PROFILE ATTRACTIVE ...

How to make Hand Sanitizer at home in Hindi (Hand Sanitizer घर पर कैसे बनाये?)

हेलो फ्रेंड्स, हम  सब जानते हैं  की कोरोना पूरे भारत में  फ़ैल चूका हैं, आज की तारीख में भारत में लगभग 2,70,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित हो चुके  हैं, और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं, मुख्य रूप से इसका बचाव सोशल डिस्टन्सिंग (भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचना हैं), जब भी बाहर निकले तब मास्क पहन कर निकला तथा "हैंड सैनिटाइजर" ( HAND SANITIZER )  का उपयोग करना होता हैं. कोरोना वायरस मेटल की चीज, प्लास्टिक की चीज आदि में कई दिनों तक जिन्दा रहता हैं, अगर हम किसी संक्रमित वस्तु  को छूते हैं और हम बिना HAND SANITIZE किये अपनी आँख, नाक को छूते हैं तो हम भी   संक्रमित हो सकते हैं. इस तरह  संक्रमण से बचने  के लिए हैंड sanitizer का use करते हैं.  पर पर आज कल मार्किट में हैंड sanitizer का रेट बहुत ज्यादा ले रहे हैं और नकली हैंड sanitizer भी बाजारों में खूब आ रहे हैं जिससे पूर्ण रूप से सुरक्षा नहीं  होती (कोरोना से), इसलिए आज के पोस्ट में हम घर पर hand sanitizer कैसे बना सकते हैं उसके बारे में बताऊंगा, INGREDIENTS YOU NEED ...

How to Add ads.txt in blogger in hindi (fix ads.txt problem in blogger for google adsence) ब्लॉगर में ads.txt file को कैसे ऐड करे?

Hello friends, in some last days when we open google's adsense website, there is showing a alert on adsence homepage that saying add ads.txt to your blog/site, in this ads.txt including your publishing id (google adsense publisher id), so i think to post about it. Follow these simple steps to find/create ads.txt in adsense account:- First of all apne google adsence account me sign up kijiye sign up karne ke baar ek alert show hoga jisme add ads.txt to your site/blog ka option hoga, us par fix ka option hoga, hame FIX par click karna hain. Down Arrow par click karne ke baad ads.txt par click karne ke baad hamari ads.txt ka content dikhega jisme hamari publisher id  bhi hogi, jo codes and id hame show hogi oose copy kar lena hain, How to add ads.txt in blogger in hindi:- ads.txt file ko copy krne ke baad aap ko apne blogger me login krna hain, blogger me login krne ke baad jis blog me ads.txt file ko add karna hain oos ko chhose kijiye and scroll down krke SETTING ...